हेलो दोस्तों
,MADAN TECHNO में आपका स्वागत है,आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके मोबाइल में पड़े फोटो को बेच कर कैसे पैसे कमाते हैं ?
मै इसकी पूरी जानकारी बिलकुल सरल भाषा में दूंगा ताकि आपको समझने में कोई दिक्कत न हो ,बहुत सारे लोग फोटोग्राफी करते हैं ,कुछ शौक से ,कुछ यादगार के तौर पर ,उनमे से कुछ फोटो काफी अच्छे भी होते हैं ,लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि वो अपने क्लिक किये फोटो को बेच कर काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं ,ऑनलाइन पर फोटो बेचने की बहुत सारी वेब साईट है ,आज मैं जिसकी बात करने जा रहा हूँ उसका नाम है
SHUTTERSTOCK.
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये SHUTTERSTOCK KYA HAI?
SHUTTERSTOCK COMPANY का परिचय
इसका हेड ऑफिस न्यूयार्क अमेरिका में है ;2003 में इसकी स्थापना हुई थी ,स्थापक और सी ई ओ JON ORINGER हैं SHUTTERSTOCK उच्च क्वालिटी की रॉयल्टी फ्री इमेज ,विडियो क्लिप मोशन ग्राफिक्स म्यूजिक क्लिप्स के व्यापार में संलग्न है ,SHUTTERSTOCK के पास 350 मिलियन स्टॉक फोटो क्षमता वाली विशाल लाइब्रेरी है ,तक़रीबन आठ लाख नए फाइल हर सप्ताह जोड़े जाते है ,इस तरह के आइटम में ,सबसे सस्ता बेचने वाला ,विश्व का नम्बर एक रचनात्मक बाज़ार है ,
अभिनव उपकरणों ,क्रियाशील टीम ,TREND डिज़ाइनर एवं तकनीशियन के साथ कंपनी अद्भुत काम करती है ,अपने CONTRIBUTERS को एक बिलियन डोलर से ज्यादा का भुगतान कर चुकI है ,कुल मिलकर कहा जाई तो इस तरह के व्यापार में कंपनी दुनिया की सबसे आला दर्जे की कंपनी है ,
अगर आपको उच्च दर्जे की फोटो खीचने की कला आती है तो SHUTTERSTOCK आपके लिए एक उत्तम प्लेटफार्म है ,
इसके माध्यम से फोटो बेचने के लिए एक अकाउंट बनाने की आवश्यकता होगी ,इसके बाद आप अपने फोटो यहाँ अपलोड कर सकते है ,अगर वो स्वीकार कर ली जाती है तो वह बिकने के लिए तैयार हो जाती है ,जितनी बार फोटो बिकती है ,उतनी बार आपको पैसे मिलते है .
आया होगा ,लिखा होगा ,,,,Almost there ...
Please click here to verify your email.
By confirming your account,all future shutterstock notifications will be sent to this email address
ऐसा लिखा मिलेगा ,वेरिफिकेशन लिंक पर क्लीक करने पर आप सीधा अपने अकाउंट के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे ,यहाँ जो पेज खुलेगा उसमे दो पार्ट होंगे
STEP --5
पार्ट 1 --घर का पता SHUTTERSTOCK पर अकाउंट कैसे बनाये ?
ACCOUNT बनाने के लिए नीचे दिया गया स्टेप्स के अनुसार चलें ,,,,
STEP -- 1
GOOGLE ME SHUTTERSTOCK.COM SEARCH KARE,,,
Shutterstock sign up पर क्लिक करें ,नया पेज खुलेगा ,
STEP-- 2
GET STARTED पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना डिटेल्स भरना है
STEP -- 3
ENTER DETAILS
Enter Your Full Name--इसमें आपको अपना पूरा नाम लिखना है
Display Name --इसमें आपको अपने अकाउंट का नाम देना है {दो शब्दों के बीच जगह न छोड़े }
Email Address --यहाँ पर ई मेल डालना है
Password --अपना पासवर्ड डालें
Terms Of Service ---पासवर्ड डालने के बाद ☑ बॉक्स में क्लिक कर सही का निशान लगाये
NEXT पर क्लिक करें
STEP --- 4
अब अपने ई मेल को खोले ,इनबॉक्स में एक वेरिफिकेशन का मेल
पार्ट 2 --पत्र भेजने का पता
Country -- अपने देश का नाम लिखे ,जहाँ वर्तमान आप रह रहे है
ADDRESS --अपना पता लिखे
CITY --शहर या गाँव का नाम लिखे
ZIP CODE OR PIN CODE --पिन कोड़ लिखे
PHONE NUMBER --अपना फोन नंबर लिखे
सारी जानकारी भर देने के बाद NEXT पर क्लिक कर दीजिये
STEP ---6
UPLOAD YOUR IDENTIFICATION
यहाँ पर आपको अपनी पहचान पत्र अपलोड करनी है ,जैसे वोटर कार्ड ,आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स ,पासपोर्ट इत्यादि [अकाउंट बनाने से पहले से एक फोटो खिंच कर अपने गैलरी में रख लें ]
Choose File पर क्लिक करे ,Upload Image पर क्लिक करे ,
NEXT पर क्लिक करे
अब आपको एक मेसेज मिलेगा कि क्या आप अपने एड्रेस को सुधार करना चाहते है ,,,,अगर कुछ गलती हो तो सुधार लीजिये ,,,नहीं तो NEXT YA SUBMIT BUTTON पर क्लिक कर दीजिये
अब आपका अकाउंट रेडी है अब आप अपने मोबाइल कैमरे से खींचे गये फोटो को यहाँ अपलोड कर सकते हैं ,,,
फोटो अपलोड कैसे करते हैं ,,,
Google Play store में जाए और Shutterstock contributors app dounload कर ले ,,,,,
CAPTCHA SOLVE करने लिए बोले तो उसे SOLVE फोट UPLOAD के लिए आगे बढे ,,,,नीचे जहाँ 👉$ निशान है वहां पर क्लिक करे फोटो अपलोड करने के लिए ,,,,
अपलोड इमेज नौ पर क्लिक करे ,आपकी मोबाइल की गैलरी खुल जाएगी ,आप जिस जिस फोटो पर क्लिक करेंगे वो अपलोड हो जाएगी ,,,100% हो जाने पर फोटो के ऊपर क्लिक करिए ,एक पेज खुलेगा जहा पर आपको फोटो का DESCRIPTION है ,,,,,
Description --पहले शहर / गाँव का नाम ,फिर राज्य का नाम ,फिर देश का नाम ,फोटो क्लिक करने का महीना /तारीख /साल लिखना है फिर फोटो किस चीज का है फोटो में क्या दिखाई पड रहा है ,यानि फोटो का विवरण लिखना है
0 टिप्पणियाँ