पिछले ब्लॉग में मैंने आपको बताया था कि आप अपने मोबाइल में रखे फोटो को बेच कर पैसा बना सकते हैं .सबसे पहले Google Play Store को खोलिए Dreamstime.com search कीजिये और इसको डाउनलोड कर लीजिये .
online sell photo 👈फोटो अपलोड कैसे करते हैं लिंक पर क्लिक कर विडिओ देखें .....
डाऊनलोड हो जाने के बाद अप्प को ओपन करिए ,और फोटो अपलोड कर दीजिये .फोटो का सिलेक्शन होने में 24 से 48 घंटे लग जाते है ,अगर आपका फोटो सेलेक्ट हो जायेगा तो आपको आपके मेल पर सुचना मिल जाएगी जो फोटो सेलेक्ट हो जाता है उससे वे अपनी लाइब्रेरी में रख लेते हैं .और फोटो खरीदने वाले उसी लाइब्रेरी से फोटो चॉइस कर खरीदते हैं ,मूल्य निर्धारण करने की कोई ज़रुरत नहीं है ज्यादा में भी बिक सकता है U S Doller में ,फिर आप कहेंगे की U S Doller में बिकने से मुझे डोलर मिलेगा तो दोस्तों आप अपना एक PAYPAL पर एक अकाउंट बना लीजिये जो की डोलर को रुपये में बदल कर आपके बैंक अकाउंट में दल देता है .ये एक तरह का PAYTM के तरह का ही अप्प है .YOUTUBE पर बहुत सारे विडिओ मिल जायेंगे PAYPAL पर अकाउंट बनाने के ,,,,,,
फोटो बिक जाने पर बड़ा हिस्सा आपको मिलेगा और ड्रीम्स टाइम कुछ कमीशन रख कर आपको दे देता है,जितनी बार बिकेगा उतनी बार आपको पेमेंट मिलेगा एक बार फोट सेलेक्ट हो गया तो वह जीवन भर बिकता रहेगा ,आप एक महिना में 7000 फोटो अपलोड कर सकते हैं.
फिर भी अगर आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो कमेंट कर मुझे बताएं यथा संभव मै उनका निदान करने की कोशिश करूँगा
इसके अलावा और भी वेब साईट है जहाँ आप अपने फोटो बेच सकते हैं ,अगले ब्लॉग में मैं उनकी चर्चा करूँगा ,ज़रूर पढिएगा ,,,,
सधन्यवाद
0 टिप्पणियाँ